Pradhanmantri vaya vandana yojana kya hai

इस ब्लॉग मे हम एक ऐसी पॉलिसी के बारे मे जानेगे जो की एक पेंशन प्लान है जिसमे आपको हर महीने कमाई होती रहेगी , सीनियर सिटीजंन को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना की शुरुआत की थी इस पोस्ट मे हम जानेगे Pradhanmantri vaya vandana yojana kya hai , यह स्कीम कौन ले सकता है, कितना पैसा जमा कर सकते है , पेंशन कब और कितनी मिलेगी ।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना भारत सरकार द्वारा वरिष्‍ठ नागरिकों को पेंशन का लाभ देने के लिए बनाई गई, जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम यानि LIC द्वारा संचालित किया जाता है। देश का कोई भी वरिष्‍ठ नागरिक इस स्‍कीम में निवेश करके हर महीने 1000 रुपये से 9,250 रुपए तक की पेंशन प्राप्‍त कर सकता है, इस योजना को 2017 मे लॉन्च किया गया था और साल दर साल इसे आगे बढ़ाया गया लेकिन इस योजना को 31 मार्च 2023 तक बंद किया जा सकता है , इसलिए यदि आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते है तो 31 मार्च 2023 के पहले इस स्कीम का लाभ ले सकते है। ये स्‍कीम खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिन्‍हें रिटायरमेंट के बाद एक बडी रकम तो मिल जाती है, लेकिन हर महीने रेगुलर इनकम के तौर पर पेंशन नहीं मिलती, ऐसे लोग रिटायरमेंट पर मिले पैसों को इस स्कीम मे निवेश कर सकते हैं. जिस से उन्हे हर महीने पेंशन के रूप मे पैसे मिलने लगते है।  प्रधानमंत्री वय वंदना योजना मे निवेश का समय 10 साल है यानी निवेश करने के बाद आप 10 सालों तक पेंशन का लाभ ले सकते हैं, 10 साल बाद पेंशन के भुगतान के साथ जो आपने पैसा जमा किया था पूरा का पूरा पैसा आपको वापस दे दिया जाता है, आप अगर चाहें तो इस योजना के शुरू होने के बाद 10 साल से पहले पैसे निकाल भी सकते है लेकिन इसमे आपको 2% तक कटौती की जाती हैं, इस स्कीम मे आप अपना Nominee भी चुन सकते है – इन 10 सालों मे कोई अप्रिय घटना होती है तो nominee को पूरा पैसा दे दिया जाएगा, इस योजना के तहत जमा की जाने वाली एकमुश्त राशि Income tax act 1961 के section 80C के तहत टैक्स फ्री है। लेकिन निवेश की गई राशि पर जो ब्याज मिलता है उस पर Tax देना होगा।

पेन्सन कब मिलेगा –

पेंशन प्राप्‍त करने के लिए आपको मासिक,‍ तिमाही, छमाही और सालाना का भी विकल्‍प दिया जाता है. आप अपनी इच्छा अनुसार इस विकल्‍प को चुन सकते हैं, यदि आप हर महीने पैसा लेना चाहते है तो मासिक विकल्प को चुनना होगा उसी के हिसाब से आपको पैसा मिलता रहेगा।

स्कीम की ब्याज दर क्या है ?

इस स्कीम मे निवेश कीये गए पैसों पर 7.4 प्रतिशत के हिसाब से हर महीने ब्‍याज दिया जाता है, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में न्‍यूनतम 1000 रुपए और अधिकतम 9250 रुपए तक मासिक पेंशन ली जा सकती है. आपको कितनी पेंशन मिलेगी, ये इस बात पर निर्भर करता है.की आपने कितने पैसे जमा किए  है।

यह स्कीम कौन ले सकता है-

इस स्कीम को senior citizen के लिए बनाया गया है, इस स्कीम का लाभ – देश का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है इसमें निवेश कर सकता है।

कितना पैसा जमा कर सकते है –

इस स्कीम मे आप कम से कम 1,62,162 रुपये जमा करना होगा तभी आपको 1000 रुपये पेंशन के रूप मे मिलेगा, वही आप इस स्कीम अधिकतम 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं ।

 कैसे मिलेगी 9250 रुपए पेंशन-

यदि आज आप इस स्कीम मे 15 लाख रुपए निवेश करते हैं तो 7.4% ब्याज के हिसाब से आपको 9,250 रुपए हर महीने पेंशन के तौर पर मिलने लगेगा, इसी तरह यदि आज आप इस स्कीम मे 10 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 6,166 रुपए हर महीने पेंशन के तौर पर मिलने लगेगा ,इसी तरह इस स्कीम मे 5 लाख रुपए निवेश करते हैं तो आपको 3,083 रुपए हर महीने पेंशन के तौर पर मिलने लगेगा। यदि Husband और Wife दोनों मिलकर 15-15 लाख रुपए का निवेश करें तो – आप 18,500 रुपए तक हर महीने भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

इस स्कीम का लाभ कैसे ले सकते है ?

इस स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्‍लाई करना होगा. आप चाहें तो अपने नजदीकी lic office मे जाकर ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. चूकी समय कम है इसलिए आप इस स्कीम का लाभ जल्द से जल्द ले जो की आपके लिए अच्छा होगा।

यह भी जाने Bank Auto sweep facility kya hai?

अभी भी आपका कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर पूछ सकते है।

Share knowledge

Leave a Comment