जी हाँ यदि आप 42 रुपये मे जीवन भर पेंशन पाना चाहते है तो Atal Pension Yojana आपके लिए है दोस्तों हमारी एक उम्र होती है जब तक हम काम करते है फिर एक ऐसी उम्र आती है जब हम काम करने मे सक्षम नहीं होते ऐसे मे हमारी आमदनी बंद हो जाती है जब आपके पास पैसा नहीं होता तो आपको बहुत सी समस्याए आती है इसी को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना की सुरुआत की जिसमे आप 40 से 50 रुपये जमा कर हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते है । इस आर्टिकल मे हम जानेगे अटल पेंशन योजना क्या है ? योजना का लाभ किस उम्र से और कैसे लिया जा सकता है, इसमे कितना पैसा जमा कर सकते है ,आपको पेंशन कब और कितनी मिलेगी।
Atal Pension Yojana क्या है ?
अटल पेंशन योजना की सुरुआत 2015 मे भारत सरकार द्वारा की गई जिसका उद्देश्य ऐसे लोगों को Pension की सुविधा देना जिनकी आय का निश्चित स्रोत नहीं है और उनकी कमाई बहुत ही कम है जैसे की छोटे मोटे दुकानदार, किसान ,मजदूर , एक आम नागरिक – जो अपने घर का गुजारा कर रहे है ऐसे लोगों को 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने पेंशन मिल सके इसलिए इस योजना को लाया गया इस योजना मे आप कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 5000 रुपये हर महीने पेंशन के रूप मे प्राप्त कर सकते है।
Atal Pension Yojana का लाभ किस उम्र से और कैसे लें सकते है?
अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके साथ ही आपका एक बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है , यदि आपके पास बैंक अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले बैंक अकाउंट खुलवाए – यह अकाउंट आप Post Office या Bank कहीं भी खुलवा सकते है इसके बाद आपको अटल पेंशन योजना का फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपका बैंक अकाउंट अटल पेंशन योजना से जोड़ दिया जाता है 60 वर्ष की उम्र पूरा होने पर इसी अकाउंट मे आपको पेंशन मिलना सुरू हो जाती है।
Atal Pension Yojana form pdf download in Hindi
Note- Form जमा करने के बाद आपको PFRDA द्वारा APY PRAN Card जारी किया जाता है जिसमे आपके बीमा की पूरी जानकारी होती है।
पेंशन मे कितना पैसा मिलेगा?
दोस्तों जब आप अटल पेंशन योजना का फार्म भरते है उसी समय आप तय कर सकते है की आपको 60 वर्ष की उम्र मे कितनी पेंशन चाहिए यदि आप 1000 रुपये हर महीने पेंशन लेना चाहते है और आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आपको हर महीने 42 रुपये जमा करने होंगे और यह पैसा आप अपनी 60 वर्ष की उम्र तक जमा करेंगे इस तरह आप लगभग 21 हजार रुपये जमा करेंगे -और जैसे ही 60 की उम्र पार करते है आपको हर महीने -1000 रुपये की पेंशन मिलना सुरू हो जाएगी और यह पेंशन जब तक आप जीवित रहेंगे तब तक मिलती रहेगी, यदि बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को 1,70, 000 रुपये दे दिया जाएगा।
इसी तरह यदि आप 2000 ,3000,4000,अधिकतम 5000 रुपये की पेंशन लेना चाहते है तो -आपको हर महीने और अधिक पैसा जमा करना होगा जैसे की आपकी आयु 18 वर्ष है तो आपको कम किस्त देनी होगी , जिनकी उम्र अधिक है उन्हे कम उम्र वाले यक्ति की तुलना मे ज्यादा पैसा जमा करना होगा, जिसे आप नीचे दिए गए चार्ट मे देख सकते है
Atal Pension Yojana Chart
इस चार्ट मे माध्यम से आप जानेगे यदि आप 1000,2000,3000,4000 या 5000 रुपये मासिक पेंशन पान चाहते है तो आपको किस उम्र मे कितना पैसा जमा करना होगा
उम्र | 60 वर्ष पेंशन प्रतिमाह | प्रतिमाह जमा | नॉमिनी को मिलने वाली राशि |
---|---|---|---|
18 वर्ष | 1000 रुपये | 42 रुपये | 1,70,000 |
25 वर्ष | 1000 रुपये | 76 रुपये | 1,70,000 |
27 वर्ष | 1000 रुपये | 90 रुपये | 1,70,000 |
30 वर्ष | 1000 रुपये | 116 रुपये | 1,70,000 |
35 वर्ष | 1000 रुपये | 181 रुपये | 1,70,000 |
40 वर्ष | 1000 रुपये | 291 रुपये | 1,70,000 |
18 वर्ष | 2000 रुपये | 84 रुपये | 3,40,000 |
25 वर्ष | 2000 रुपये | 151 रुपये | 3,40,000 |
30 वर्ष | 2000 रुपये | 231 रुपये | 3,40,000 |
35 वर्ष | 2000 रुपये | 362 रुपये | 3,40,000 |
40 वर्ष | 2000 रुपये | 582 रुपये | 3,40,000 |
18 वर्ष | 3000 रुपये | 126 रुपये | 5,10,000 |
25 वर्ष | 3000 रुपये | 226 रुपये | 5,10,000 |
30 वर्ष | 3000 रुपये | 347 रुपये | 5,10,000 |
35 वर्ष | 3000 रुपये | 543 रुपये | 5,10,000 |
40 वर्ष | 3000 रुपये | 873 रुपये | 5,10,000 |
18 वर्ष | 4000 रुपये | 168 रुपये | 6,80,000 |
25 वर्ष | 4000 रुपये | 301 रुपये | 6,80,000 |
30 वर्ष | 4000 रुपये | 462 रुपये | 6,80,000 |
35 वर्ष | 4000 रुपये | 722 रुपये | 6,80,000 |
40 वर्ष | 4000 रुपये | 1,164 रुपये | 6,80,000 |
18 वर्ष | 5000 रुपये | 210 रुपये | 8,50,000 |
25 वर्ष | 5000 रुपये | 376 रुपये | 8,50,000 |
30 वर्ष | 5000 रुपये | 577 रुपये | 8,50,000 |
35 वर्ष | 5000 रुपये | 902 रुपये | 8,50,000 |
40 वर्ष | 5000 रुपये | 1454 रुपये | 8,50,000 |
अटल पेंशन योजना आपके सवाल FAQ
- अटल पेंशन योजना मे पैसा कब कब जमा कर सकते है?
अटल पेंशन योजना मे आप प्रतिमाह , तिमाही ,छमाही या वार्षिक आधार पर पैसा जमा कर सकते है
- अटल पेंशन योजना मे पैसा जमा नहीं करने पर क्या होगा?
यदि आप किसी कारण वस पैसा जमा नहीं करते तो भी आपका पेंशन अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा लेकिन पेनाल्टी के साथ आपको बाकी पैसा जमा करना होगा जैसे की 100 रुपये पर हर महीने 1 रुपये पेनाल्टी लगेगा
इसके साथ ही यदि आप 6 महीने तक कोई पैसा जमा नहीं करते हैं तो खाता सील कर दिया जाएगा, साल भर तक कोई पैसा जमा नहीं करते हैं तो खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा 2 साल तक कोई पैसा जमा नहीं करते हैं तो खाता बंद कर दिया जाएगा।
- क्या 60 वर्ष के पहले खाता बंद कर सकते है ?
यदि आप 60 वर्ष के पहले खाता बंद करना चाहते है तो आप खाता बंद कर सकते है लेकिन, ध्यान रखें आपको सिर्फ वही पैसा मिलेगा जो आपने जमा किया है सरकार की ओर से जमा किया गया पैसा आपको नहीं मिलेगा।
- अटल पेंशन योजना मे कितने वर्ष तक पैसा जमा करना होता हैं ?
इस बीमा स्कीम मे आपको कम से कम 20 वर्ष तक पैसा जमा करना जरूरी हैं
- अटल पेंशन योजना का लाभ कौन नहीं ले सकता?
ऐसे लोग जो आयकर के दायरे में आते हैं, जैसे सरकारी इम्प्लाई या फिर पहले से ही ,NPS,EPF जैसी योजना का लाभ ले रहे हैं वे अटल पेंशन योजना का लाभ नहीं ले सकते।
- 60 साल से पहले खाताधारक की मृत्यु होने पर क्या होगा?
यदि खाता धारक की मृत्यु 60 वर्ष के पहले होती है तो Nominee को जमा पैसा वापस दे दिया जाता है या फिर पत्नी उस Account मे लगातार पैसा जमा कर 60 वर्ष पूरा होने पर पेंशन का लाभ ले सकती है।
PPF पूरी जानकारी – पायें 40 लाख रुपये तक लाभ
Best Bank For FD Interest Rate