हम बात करेंगे AU Bank Zenith Credit Card के बारे मे , जो है एक ऐसा कार्ड जिसे लेकर आपको मिलेगा सबसे Premium experience और कई सारे Benefits. इस blog मे हम Explore करेंगे AU Bank Zenith Credit Card के कुछ खास Features और देखेंगे क्यू ये कार्ड अलग है।
AU Bank Zenith Credit Card – एक नजर
ये कार्ड AU Bank का सबसे प्रीमियम कार्ड है जो आपको कई सारी Facilities और Luxuries Provide करता है . जानते है इस कार्ड कजे कुछ खास Features के बारे मे .
Welcome Gifts और Bonus Points
सफर सुरू होता है एक खास Welcome Gift के साथ , जिसमे शामिल है Vouchers और Bonus points. अगर आप इस किसी भी Point of sale (POS) पर Transaction करते हैं , तो आपको मिलेंगे Top brands के 1000 रुपये के Vouchers. अगर आप Spend करते है 1 लाख तक , तो आपको मिलेगा 10,000 Bonus Reward Points.
Reward Points की बात करें तो –
AU Bank Zenith Credit Card सुनिश्चित करता है की आपके हर खर्च पर Reward Points मिले जैसे की-
- Dining मे 100 रुपये के खर्च पर मिलेगा आपको 20 Reward Points
- International transaction , Grocery और Departmental store पर 100 के खर्च पर 10 reward points मिलेंगे
- इसके अलावा Other category मे 5 reward points मिलेंगे
ये Reward points आप Use कर सकते है e-vouchers, Mobile recharge, DTH recharge, Flight bookings, और Hotel bookings में ।
यदि आप किसी Quarter मे 2 लाख रुपये खर्च करते है तो आपको – 1000 रुपये के Vouchers मिलेंगे .
अगर आप अपने Birthday के दिन कोई भी Transaction करते है तो आपको 2500 रुपये का reward points मिलेगा .
Exclusive Lounge Access
Frequent traveler के लिए , ये Credit card offer करता है Exclusive Lounge access 54 airports भारत और Globally और कुछ select railway stations मे Enjoy करें 2 घंटे का Complimentary AC stay, साथ ही मिलेगा फ्री Tea, Coffee, Snacks, और Meals भी ।
अधिक Services के लिए आपको अलग से Pay करना होगा
विदेशों और देश के 54 airport पर प्रत्येक Quartery 2 free access मिलता है साथ ही कुछ चुनिदा रेलवे स्टेशन जैसे –
- Agra Cantt Railway
- Ahmedabad Kalupur Railway Station
- Asansol Railway Station Asansol
- Durgapur Railway Station
- Jaipur Railway Station Jaipur
- Kolkata (Sealdah) Railway Station
- Madurai Railway Junction
- New Delhi Railway Station
- Varanasi Cantt Railway Station
Fuel Surcharge Benefits
भारत के हर पेट्रोल पम्प पर पाए Fuel Surcharge मे 1% की छूट
Protection Cover
AU Bank Zenith Credit Card ऑफर करता है बीमा कवर , इस कार्ड के अंदर आपको रु. 2 करोड़ तक हवाई दुर्घटना कवर शामिल है – स्थायी विकलांगता या मृत्यु होने पर 2 cr रुपये मिलेगा ।
क्रेडिट कार्ड के खो जाने पर यदि आप बैंक को सूचित कर देते हैं तो इसके बाद जो लेंन देंन होंगे उसकी जिम्मेदारी बैंक की होगी
समान गुम होने पर , फ्लाइट में देरी, पासपोर्ट खो जाने और प्लेन हाईजैक होने की स्थिति में Protection का लाभ मिलता हैं।
Joining Fee Waiver
इस Card के लिए आपको 7,999 रुपये Pay करने होंगे लेकिन यदि आप कार्ड लेने के 3 महीने तक 1,25,000 खर्च करते है तो आपको Joining fee नहीं देनी होगी ,आपको Joining fee वापस मिल जाएगी
कौन ले सकता है AU Bank Zenith Credit Card?
AU Bank Zenith Credit Card उन लोगों के लिए काफी फायदे मंद है जो अधिक यात्रा करते है , होटल Bookings, Lounge access करते हैं साथ ही इसमे बीमा कवर भी मिलता है तो यह अधिक यात्रा करने वालों को सुरक्षित भी करता है इसके साथ ही इस कार्ड मे अन्य Credit Card के लाभ भी मिलते है जैसे – Voucher , Reward points , Fuel Surcharge मे छूट – जैसी सभी सुविधाये मिलती है ,इस लिहाज से देखा जाए तो यह एक अच्छा Credit card है।
Eligibility और Application Process
कोई भी भारतीय नागरिक जो 21 से 60 वर्ष के बीच मे है , वो AU Bank Zenith Credit Card Apply कर सकता है . Application Process काफी आसान है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अभी Apply कर सकते हैं ।
AU Bank Zenith Credit Card Apply here
तो , AU Bank Zenith Credit Card का मजा लो और Explore करो ने Luxuries और Benefits को . आज ही Apply करो और खुल जो एक नयी दुनिया में!
AU Bank Zenith Credit Card FAQs
- 1. AU Bank Zenith Credit Card क्या है और यह प्रीमियम कैसे है ?
AU Bank Zenith Credit Card एक प्रीमियम कार्ड है जिसके खास Benefits है जैसे Welcome Gift gifts, Bonus points, Lounge access और भी
- 2. AU Bank Zenith Credit Card का welcome gift कैसे मिलता है ?
Welcome gift पाने के लिए आपको कार्ड को use करना होगा और आपके खर्च के आधार पर आप Vouchers और Bonus points प्राप्त कर सकते है .
- 3. Reward points क्या होते है और इन्हे Redeem कैसे किया जा सकता है ?
Reward points अलग अलग Transactions पर मिलते है .इन्हे आप e-vouchers, mobile recharge, DTH recharge, Flight bookings, और hotel bookings मे redeem कर सकते है.
- 4. AU Bank Zenith Credit Card के fuel surcharge benefits कैसे काम करते है ?
AU Bank Zenith Credit Card Petrol pumps पर fuel surcharge पर 1% की छूट देता है जिसे से आपका ईधन पर कम खर्च होता है .
- 5. Exclusive lounge access कैसे काम करता है?
Card Exclusive lounge access offer करता है 54 airports globally और कुछ Railway stations पर । Cardholders को मिलता है Complimentary AC stay, साथ ही कुछ refreshments भी .
- 6. AU Bank Zenith Credit Card द्वारा offered protection cover क्या है ?
Card accidental Death या Permanent disability के case मे आपको 2 crores का protection cover offer करता है .
- 7. AU Bank Zenith Credit Card ke liye joining fee hai ya nahi?
Haan, joining fee hai jo 7,999 rupees hai. Lekin agar aap pehle 3 mahine mein 1,25,000 rupees spend karte hain, to joining fee waive ho jati hai.
- 8. AU Bank Zenith Credit Card ke liye kaise apply kiya jaa sakta hai?
Koi bhi Bharatiya nagrik jo 21 se 60 saal ke beech mein hai, wo is card ke liye apply kar sakte hain. Application process simple aur accessible hai.
- 9. Frequent travelers ke liye kuch aur benefits hain kya?
Haan, card frequent travelers ke liye exclusive benefits offer karta hai, jaise vouchers, reward points, aur fuel surcharge discounts.
- 10. AU Bank Zenith Credit Card ko dusre credit cards se alag kaise banata hai?
AU Bank Zenith Credit Card ka khaas hai uske comprehensive benefits, including travel perks, reward points, aur insurance coverage, jo ise cardholders ke liye versatile aur valuable banate hain.
यह भी पढ़ें –