सुरक्षित निवेश के नजरिए दे देखें तो Fixed Deposit निवेश का सबसे अच्छा माध्यम है ,अभी हाल-फिलहाल के दिनों मे देखा गया है की लोग म्यूचूअल फंड SIP मे निवेश करने के बजाय FD मे अधिक निवेश कर रहें है इसका कारण कहीं न कहीं म्यूचूअल फंड मे अच्छे रिटर्न का न मिलना है , वहीं यदि हम Fixed Deposit की बात करें तो- पोस्ट ऑफिस हो या बैंक सभी ने FD की ब्याज दरों मे काफी बढ़ोत्तरी की है इसी वजह से अब लोग म्यूचूअल फंड की बजय FD मे निवेश कर रहे है, यदि आप FD मे निवेश करने की सोच रहे है तो उस से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी आपको पता होना चाहिए जैसे की आपको Fixed Deposit मे कितना पैसा निवेश करना चाहिए , fd income tax rule के बारे मे पता होना जरूरी है ,FD मे मिलने वाले ब्याज पर Tax मे छूट कैसे पा सकते है , FD कब करवानी चाहिए।
FD मे कितना पैसा निवेश करना चाहिए
FD मे आप कम से कम 1000 रुपये जमा कर सकते है और अधिकतम की कोई लिमिट नहीं है आप जितना चाहे उतना पैसा जमा कर सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रखें – यदि आप एक बड़ा Ammount जैसे की 10 लाख , 15 लाख या इस से अधिक रुपये Cash देकर fd करवाते है तो आपको Income tax के notice का जवाब देना पड़ सकता है , क्यू की Bank to Bank जो बड़े Transaction होते है उनकी जानकारी Income tax department को होती है लेकिन आप जो cash से लेंन देंन करते है उसकी जानकारी Pan card से जरिए Income tax को पता चलती है लेकिन आपकी Income के source पता नहीं होता ऐसे मे Income tax Department आपको Notice देकर इसकी जानकारी ले सकता है इसलिए इसका भी ध्यान रखें।
FD मे मिलने वाले ब्याज पर Tax मे छूट कैसे पा सकते है
दोस्तों जैसा की आपको पता है की fd कितना भी पैसा जमा कर सकते है – इसमे कोई लिमिट नहीं है यदि आप tax मे छूट पाना चाहते है तो आपको कुछ नियमों के अनुसार ही पैसा जमा करना होगा जैसे की fd पर मिलने वाला ब्याज यदि किसी वित्तीय वर्ष मे 40 हजार से अधिक है और senior citizen के लिए 50 हजार से अधिकहै तो- बैंक 10% tds काटता है।
- Example से समझते है –
यदि आप किसी वित्तीय वर्ष मे 5 लाख रुपये fd मे जमा करते है और एक वर्ष बाद वह पैसा 5 लाख 60 हजार रुपये हो जाता है यानि की आपको 60 हजार ब्याज मिल जाता है ऐसे मे बैंक बढ़े हुए पैसे पर 10 % tds काट लेगा । हालाकी ऐसे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है जो Income tax के दायरे मे नहीं आते- General Public के लिए फॉर्म 15G और Senior citzen form 15 H बैंक मे जमा कर TDS कटौती से बच सकते है।
Income tax के दायरे मे आने वाले Tax से कैसे बचें
यदि आप Income tax के दायरे मे आते है तो आपको कुछ simple step लेने होगे- जैसे आप अपना पैसा दो अलग जगह निवेश करें – कुछ पैसा Post office fd मे और कुछ पैसा Bank की fd मे निवेश करें और ध्यान रखे आपका किसी वित्तीय वर्ष ब्याज 40 हजार की लिमिट पर न करे । दूसरा तरीका है जो सबसे अच्छा है – आप कुछ पैसा अपने नाम कुछ पत्नी के नाम और कुछ पैसा माता – पिता के नाम fd मे जमा करवा सकते है ,
FD कब करवानी चाहिए
FD मे निवेश का कोई निश्चित समय नहीं है आप जब चाहे तब fd करवा सकते है लेकिन करें की एक वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले FD करवा ले जैसे की नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से सुरू होता है तो इसके पहले fd करवा सकते है इससे आपको tds कटौती मे फायदा मिलता है और एक खास बात जो fd मे निवेश के समय ध्यान रखें –आप FD को ऐसे निवेश करें की हर एक साल आपकी FD Mature हो- जिससे की आपके पास पैसा भी बना रहेगा और आपको FD तुड़वानी नहीं पड़ेगी इसके साथ ही आप कोसिस करें की – Bank समय समय पर Special FD देते रहते है जिनकी ब्याज दरें सामान्य FD की तुलना मे अधिक होती है -जिसमे पैसा जमा कर आप अधिक मुनाफा पा सकते है।
FAQ
- कितने ब्याज पर टैक्स लगता है?
एक वित्तीय वर्ष मे FD पर यदि ब्याज General Public 40,000 और Senior Citizen के लिए 50,000 से अधिक है तो 10% tds देना होगा
- टीडीएस कब काटता है
वित्तीय वर्ष मे ब्याज 40,000 और 50,000 से अधिक होने पर टीडीएस काटा जाएगा
- टैक्स सेविंग एफडी
Tax saving fd मे निवेश कर आप टैक्स मे छूट प्राप्त करते है ,इसका लॉक-इन पीरीअड 5 वर्ष होता है
- एफडी कितने साल में डबल होती है
FD में जमा किए गए पैसे लगभग 11 साल में डबल हो जाते हैं, वही यदि आप पोस्ट ऑफिस मे जमा करते है तो 10 वर्ष मे पैसा डबल हो जाता है
All Banks’ Savings Account Interest Rates and minimum balance 2023
पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना क्या है