पोस्ट ऑफिस की नयी ब्याज दरें New interest rates on post office schemes

दोस्तों, पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स भारतीय नागरिकों के लिए निवेश का एक मजबूत और सुरक्षित साधन रही हैं। सरकार हर तीन महीने बाद इन स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है। आइए जानते हैं जुलाई से सितंबर 2024 तक की ब्याज दरों और अक्टूबर से लागू होने वाली संभावित नई दरों के बारे में

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की नई ब्याज दरें – अक्टूबर 2024 से

 

पोस्ट ऑफिस स्कीम्स1 जुलाई से 30 सितम्बर तक ब्याज दर1 अक्टूबर से नई ब्याज दर (अनुमानित)
पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट4.0%4.0%
1 साल का टाइम डिपॉजिट FD6.9%6.9%
2 साल का टाइम डिपॉजिट FD7.0%7.0%
3 साल का टाइम डिपॉजिट FD7.0%7.0%
5 साल का टाइम डिपॉजिट FD7.5%7.5%
5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट RD6.5%6.7%
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम8.2%8.2%
मंथली इनकम स्कीम MIS7.4%7.4%
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट NSC7.7%7.7%
पब्लिक प्रोविडेंट फंड PPF7.1%7.5%
किसान विकास पत्र KVP7.5%7.5%
सुकन्या समृद्धि योजना8.0%8.2%
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट7.5%7.5%

आइए विस्तार से समझते हैं इन स्कीम्स को:

1. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (4%)

अगर आप एक सरल और सुरक्षित सेविंग ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट आपके लिए सही है। यहाँ 4% की ब्याज दर मिलती है। हालांकि यह दर दूसरी स्कीम्स के मुकाबले कम हो सकती है, लेकिन यह एक स्थिर और सुरक्षित निवेश है।

2. टाइम डिपॉजिट (1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल FD)

टाइम डिपॉजिट में 1 साल के लिए 6.9%, 2 साल के लिए 7.0%, 3 साल के लिए 7.0% और 5 साल के लिए 7.5% ब्याज मिलता है। अगर आप सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। खासतौर पर 5 साल का FD 7.5% की दर पर सबसे आकर्षक हो सकता है।

3. रेकरिंग डिपॉजिट (RD)

रेकरिंग डिपॉजिट एक ऐसी स्कीम है जिसमें आप हर महीने छोटी-छोटी बचत कर सकते हैं। 5 साल की RD पर अब आपको 6.7% ब्याज मिलेगा, जो कि जुलाई-सितंबर 2024 की तुलना में थोड़ा बढ़ा हुआ है। अगर आप हर महीने थोड़ी रकम बचाते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी स्कीम है।

4. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) – 8.2% ब्याज

अगर आप रिटायर हो चुके हैं या 60 साल के पार हैं, तो आपके लिए यह स्कीम सबसे उपयुक्त है। 8.2% ब्याज के साथ, यह आपको एक सुरक्षित और स्थिर रिटर्न देती है। ये ब्याज दर बैंक की एफडी से ज्यादा है और साथ ही इसमें सरकार की गारंटी भी शामिल होती है।

5. मंथली इनकम स्कीम (MIS) – 7.4% ब्याज

मंथली इनकम स्कीम उन लोगों के लिए है जो हर महीने निश्चित आय की तलाश में हैं। 7.4% की दर से आपको एक स्थिर मासिक रिटर्न मिलता है। खासतौर पर अगर आप सेवानिवृत्त हैं या एक नियमित मासिक इनकम चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए सही विकल्प है।

6. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) – 7.7% ब्याज

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट का उद्देश्य आपकी दीर्घकालिक बचत को मजबूत करना है। इस स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए 7.7% ब्याज मिलता है, जो कि कर बचत का भी एक बेहतरीन जरिया है।

7. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) – 7.1% ब्याज

PPF एक ऐसा निवेश है जो न केवल आपको उच्च ब्याज दर देता है बल्कि टैक्स बचत में भी मदद करता है। 7.1% की दर से मिलने वाला ब्याज लंबी अवधि में एक मजबूत धनराशि बनाने में सहायक होता है। अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं, तो PPF एक शानदार विकल्प हो सकता है।

8. किसान विकास पत्र (KVP) – 7.5% ब्याज

किसान विकास पत्र के माध्यम से आपका पैसा 7.5% की दर से बढ़ता है। इसके जरिए आपका निवेश लगभग 9 साल और 7 महीने में दोगुना हो जाता है, जो कि दीर्घकालिक निवेश के लिए आदर्श है।

9. सुकन्या समृद्धि योजना (SSA) – 8.2% ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य के लिए बनाई गई है। इस स्कीम में 8.2% ब्याज मिलता है, जो कि बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए एक सुरक्षित और गारंटीड फंड बनाता है।

10. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट – 7.5% ब्याज

महिला निवेशकों के लिए यह एक खास योजना है, जहाँ आपको 7.5% ब्याज मिलता है। यह योजना सरकार द्वारा महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू की गई है।

 

===================================================================================================

Post Office Savings Account(SB)

Bank की तरह Post Office मे साधारण बचत खाता (Saving Account) भी खुलवा सकते है ,यह खाता 500 रुपये जमा कर खुलवाया जा सकता है अक्सर देखा गया है की इसकी ब्याज दर बैंक की ब्याज दर से अधिक होती है।

पोस्ट ऑफिस बचत खाते मे आपको ये सुविधाये भी दी जाती है –

  • एटीएम कार्ड
  • चेक बुक
  • ईबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग
  • अटल पेंशन योजना (एपीवाई)
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ((PMSBY)
  • प्रधानमंत्री जीवन जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)

Public Provident Fund (PPF)

PPF निवेश के अच्छे विकल्पों में से एक है, इसमे आयकर मे निवेश पर छूट, ब्याज पर छूट ,मट्युरिटी पर छूट मिलती है यानि की Triple Exempt मिलता है ,Lock-in-period 15 साल का होता है लेकिन सात साल के बाद आंशिक निकासी की जा सकती है इसके साथ ही तीसरे वर्ष में जमा राशि पर लोन लेने की सुविधा मिलती है PPF मे आप न्यूनतम 500 रुपये वार्षिक जमा कर सकते है और वही अधिकतम 1.5 लाख रुपये वार्षिक जमा कर सकते है।यह खाता देश का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है यहाँ तक की बच्चे के नाम भी खाता खुलवा सकते है।

Senior Citizen Saving Scheme (SCSS)

Senior Citizen Saving Scheme (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) का खाता भारत का कोई भी नागरिक जिनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक है अपने नाम यह अकाउंट खुलवा सकते है इस स्कीम मे आप अधिकतम 15 लाख जमा कर सकते है लेकिन बजट 2024 में सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में अधिकतम निवेश की सीमा को बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है इस स्कीम मे lock-in period 5 साल का होता है लेकिन एक वर्ष के बाद आप पैसा निकाल सकते है इसमे आपको कुछ फाइन देगा होगा इसके साथ ही आप Joint Account भी खुलवा सकते है Income Tax act1961 Sec80 C की छूट भी मिलती है।

Post office Senior citizen scheme क्या है ?

 

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” मिशन के अंतर्गत सुरू की गई इसका लाभ 10 वर्ष तक की उम्र की बेटियों को दिया जाता है, इस स्कीम मे किसी भी अन्य स्कीम से अधिक ब्याज मिलता है साथ ही इस स्कीम मे निवेश कर आप Income Tax मे छूट पा सकते है क्यू इसमे निवेश किये पैसे पर टैक्स मे छूट मिलती है , मिलने वाला ब्याज भी Tax free है साथ ही Maturityपर मिलने वाले पैसे पर भी Tax नहीं लगता यह खाता अधिकतम दो बेटियों के नाम खोल जा सकता है इस स्कीम मे आप न्यूनतम 250 रुपये वार्षिक और अधिकतम 1.5 लाख रुपये वार्षिक जमा कर सकते है ।

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ?

 

National Savings Certificates (NSC)

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र का Lock-in Period 5 वर्ष है पाँच वर्ष के पहले पैसे निकालने के कठोर नियम है , इस स्कीम मे तीन लोग तक Joint Account खुलवा सकते है, इसमे आप कम से कम 1000 रुपये वार्षिक जमा कर सकते है और अधिकम की लिमिट नहीं है कितना भी पैसा जमा कर सकते है , Income tax Act1961 Sec 80c के तहत छूट का भी ले सकते है NSC पर लोन लेने की भी सुविधा मिलती है , NSC को अन्य व्यक्ति के नाम ट्रांसफर किया जा सकता है ।

Post Office Time Deposit Account (TD)

जिस तरह Bank मे Fixed Deposit-FD होता है उसी तरह पोस्ट ऑफिस में Time Deposit FD की तरह काम करता है, स्कीम मे सिंगल और जॉइन्ट अकाउंट खुलवाया जा सकता है इसमे आप न्यूनतम 1000 रुपये वार्षिक और अधिकतम कितना भी पैसा जमा कर सकते है ,Post Office FD स्कीम मे आप 1 वर्ष ,2 वर्ष , 3 वर्ष ,4 वर्ष और 5 वर्ष तक पैसा जमा कर सकते हैं Income tax Act 1961 Sec 80c के तहत छूट का लाभ भी लिया जा सकता है ।

Post Office Monthly Income Scheme Account (MIS)

यह स्कीम ऐसे लोगों के लिए है जो प्रत्येक महीने कुछ पैसा Income के रूप मे प्राप्त करना चाहते हैं,इस स्कीम मे आप न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 9 लाख रुपये जमा कर सकते है यदि Joint Account है तो अधितकम 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते है , इस योजना की अवधि 5 वर्ष तक की है इसमे जमा पैसे का ब्याज आपको हर महीने Regular Income के रूप मे मिलता रहता है जमा पैसे को समय से पहले निकालने पर फाइन देना होगा।

Post Office MIS स्कीम क्या है?

 

Post Office Recurring Deposit Account (RD)

Post office का यह खाता ऐसे लोगो के लिए है जो हर महीने छोटी – छोटी बचत करके कुछ वर्षों मे बड़ा पैसा बनाना चाहते है ,यह खाता 5 वर्ष के लिए खोला जा सकता है खाता खुलते समय आप जो रकम जमा करते है वही रकम हर महीने 5 वर्ष तक जमा करना होता है 5 वर्ष बाद आपका जमा और ब्याज मिलाकर पैसा दे दिया जाता है।

Post office RD scheme क्या है?

 

Kisan Vikas Patra (KVP)

Kisan Vikas Patra एक ऐसी स्कीम है जहां पर निवेश कर आप अपने पैसे को दोगुना कर सकते है इस कहते मे आप न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम कितना भी जमा कर सकते है वर्तमान ब्याज दर के हिसाब से यदि आज आप इस स्कीम मे पैसा जमा करते है तो आपका पैसा 10 वर्ष मे दोगुना हो जाएगा , इस स्कीम मे आप Joint Account खुलवा सकते है इसके साथ ही kvp के कितने भी खाते खुलवाए जा सकते है ।

किसान विकास पत्र योजना क्या है ?

 

F&Q

1. 5 साल के कार्यकाल वाली Post Office Scheme कौन सी हैं?

  • राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC)
  • 5 साल के डाकघर सावधि जमा खाता (TD)
  • मासिक आय योजना (MIS)
  • वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme)

इन चारों योजनाओं में 5 साल के लिए निवेश किया जा सकता है।

2. क्या बेटियों के लिए डाकघर की कोई योजना है?

  • लड़कियों की शिक्षा और विवाह के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)है जो की भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है

3. Post office monthly Income Scheme में कैसे निवेश करें ?

  • Post office monthly Income Scheme में निवेश करने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होना चाहिए।

4. Post office Account खोलने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स ?

  • खाता खोलने का फॉर्म
  • KYC
  • Adhaar Card
  • Pan Card
  • Photo

 

Post Office Scheme

Asset world YouTube 

Share knowledge

Leave a Comment