Post Office NSC Scheme || पायें FD और RD से अधिक ब्याज

Post Office NSC Scheme एक ऐसी शानदार स्कीम है जिसमे आपको Post Office और Bank की FD और RD से भी अधिक ब्याज मिलता है और जो पूरी तरह से सुरक्षित भी है। इस आर्टिकल मे आप जानेगे Post Office NSC Scheme क्या है , इस स्कीम मे निवेश के क्या क्या फायदे हैं साथ ही जानेगे यदि आज आप इस स्कीम मे निवेश करते है तो Maturity पर आपको कितना पैसा मिलेगा।

NSC Scheme क्या है

NSC यानि (National Saving Certificate ) – राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र यह भारत सरकार की एक छोटी बचत योजना है । जिसमें आपको 5 साल के लिए पैसा जमा करना होता हैं और 5 साल बाद मेच्योरिटी पर आपकी कुल जमा राशि और कुल ब्याज को मिलाकर पैसा वापस दे दिया जाता है और यदि आप समय से पहले पैसा निकालना चाहते है तो आप ऐसा कुछ शर्तों पर कर सकते है जिसे हम आगे जानेगे।

NSC को पहले एक Certificate के रूप जारी किया जाता था -जिस पर उसकी रकम लिखी होती थी और उस रकम को जमा कर आप अपने नाम Certificate खरीद लेते थे – और 5 साल बाद आपकी जमा रकम और उस पर मिला ब्याज वापस मिल जाता था। लेकिन अब इसमे थोड़ा सा बदलाव कर दिया गया है अब आप इसे सिर्फ Electronic-Mode में ही खरीद सकते है।

NSC मे किनता पैसा जमा कर सकते हैं

यदि आप इस स्कीम मे निवेश करना चाहते है तो आप कम से कम 1000 रुपये से निवेश सुरू कर सकते है और अधिकतम आप कितना भी निवेश कर सकते है बस ध्यान रखें आपकी जमा राशि 100 के गुणांक मे होनी चाहिए ।आप जितनी रकम का NSC खरीदेंगे, वह ब्याज सहित 5 साल बाद आपको वापस मिल जाएगी इस तरह आप इस स्कीम का लाभ ले सकते है ।

NSC मे निवेश के फायदे Benefits Of NSC

यह भारत सरकार की एक छोटी बचत योजना (Small Saving Scheme) है इसमें 5 साल के लिए पैसा जमा किया जाता है और 5 साल के बाद आपकी कुल जमा राशि और कुल ब्याज को मिलाकर पैसा वापस दे दिया जाता है। पहले यह कागजी सर्टिफिकेट के रूप में मिला करता था, जिन्हें खरीदने के लिए उन पर दर्ज रकम के बराबर पैसा जमा करना पड़ता था। लेकिन अब सिर्फ Electronic-Mode में ही खरीद सकते हैं। फिलहाल इन्हें 1000 रुपए या इससे अधिक 100 के गुणांक में कितनी भी रकम के लिए खरीद सकते हैं। जितनी रकम का NSC खरीदेंगे, वह ब्याज सहित 5 साल बाद आपको वापस मिल जाएगी। पोस्ट ऑफिस या बैंक में 5 साल वाली जितनी भी बचत या जमा योजनाएं होती हैं, उनमें NSC सबसे अधिक ब्याज वाली योजना है। सरकारी बचत योजना होने के कारण, इसमें आपका पैसा डूबने का भी खतरा नहीं रहता।

NSC मे FD और RD से अधिक ब्याज

जैसे की NSC में सरकार इस समय 7.70 % ब्याज दे रही है जो की किसी भी सरकारी बैंक की FD या RD अकाउंट से ज्यादा है। इसके साथ ही जब आप NSC सर्टिफिकेट खरीदते है उस तारीख को जो ब्याज दर लागू होगी वही ब्याज दर आपको पूरे पांच साल तक मिलता है। बीच में, अगर सरकार ब्याज दर बदलती भी है तो पहले से खरीदे गए NSC सर्टिफिकेट की ब्याज दर पर उसका कोई फर्क नहीं पड़ता है।

बच्चे के नाम खरीद सकते हैं NSC

आप अपने बच्चे के लिए NSC खरीद सकते हैं। यदि बच्चा 10 साल से ज्यादा उम्र का है तो वह अकाउंट का संचालन खुद भी अपने नाम NSC अकाउंट खोल सकता है। इसी तरह मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए भी, अभिभावक की ओर से NSC सर्टिफिकेट खरीद सकते है।

Joint Account की सुविधा

NSC Scheme मे आप चाहें तो 2 या 3 लोग मिलकर संयुक्त रूप Joint Account मे NSC certificate खरीद सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें 3 से ज्यादा लोगों को एक खाते में शामिल नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही एक व्यक्ति, अपने नाम कितने भी NSC ले सकता है आप एक ही बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपने नाम कई NSC भी खरीद सकते हैं। अलग-अलग समय पर खरीदने पर, उनकी मेच्योरिटी भी अलग-अलग अलग होगी। जो सर्टिफिकेट, जिस समय खरीदा जाएगा, उसके 5 साल बाद मेच्योरिटी के बाद, उसकी रकम मिल जाएगी।

NSC Scheme लोन की सुविधा

यदि भविष्य में आपको किसी Emergency पड़ने पर लोन चाहिए तो आप NSC को Security के रूप में रखकर आप Bank से Loan भी ले सकते हैं।

Nominee चुनने की सुविधा

राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) में अपने अकाउंट मे आप Nominee चुन सकते हैं नोमिनी वह, व्यक्ति होता है,जिसे खाताधारक की मौत बीच में हो जाने पर, उसके अकाउंट का पूरा पैसा पाने का अधिकार होता है।आगे कभी जरूरत समझने पर, नोमिनी का नाम बदला भी जा सकता है। आप एक से अधिक लोगों को भी अपने अकाउंट में नोमिनी बना सकते हैं और सबका अलग-अलग हिस्सा (प्रतिशत) भी तय कर सकते हैं।

  • इसके साथ ही कुछ विशेष परिस्थितियों में NSC सर्टिफिकेट को दूसरे व्यक्ति के नाम ट्रांसफर भी किया जा सकता है जैसे-
  1. खाताधारक की मौत होने पर, उसके नोमिनी या कानूनी वारिस के नाम खाता ट्रांसफर
  2. खाताधारक की मौत होने पर, दूसरे संयुक्त खाताधारक के नाम खाता ट्रांसफर
  3. अदालत के आदेश पर, जिसके नाम का निर्देश मिला है गिरवी होने पर शर्ते पूरी न करने पर, विशेष अधिकारी द्वारा खाता ट्रांसफर
nsc asset world
nsc asset world

 

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है ? Sukanya Samriddhi Account

 

Maturity के बाद खाता विस्तार करा सकते हैं

अगर Maturity पूरी होने पर आप एनएससी (NSC) को नहीं भुनाते हैं तो यह अपने आप अगली अवधि के लिए Renew नहीं होता। Maturity बाद की अवधि में इस पर सिर्फ सामान्य Saving Account तरह 4% ब्याज मिलेगा वह भी सिर्फ अगले दो वर्ष तक। लेकिन अगर आप इसे दोबारा फिर से, अगले 5 साल के लिए चालू रखना चाहते हैं तो कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए फिर से आवेदन करना होगा। इसे नई तारीख की जमा के रूप में माना जाएगा और नए सर्टिफिकेट पर ब्याज दर भी नए रेट के हिसाब से मिलेगी।

NSC टैक्स मे छूट Tax Benefits

NSC में जमा किए गए पैसों पर सरकार Income Tax act 1961 Section 80C के तहत टैक्स मे छूट देती है। लेकिन यह छूट एक वित्तीय वर्ष के दौरान अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक के एनएससी (NSC) पर ही मिल सकती है।

हालांकि NSC पर मिलने वाला ब्याज Tax Free नहीं होता है लेकिन NSC से मिले ब्याज को, फिर से इसमें निवेश कर दिया जाए तो उस ब्याज को भी Section 80 C के तहत टैक्स छूट के लिए शामिल किया जा सकता है। इस तरीके से ब्याज पर भी टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं।

 

NSC Calculator – National Savings Certificate Calculator

Interest – वर्तमान ब्याज दर 7.70% लिया गया है 

जमा राशिMaturity राशि
1,00,0001,44,903
3,00,0004,34,710
5,00,0007,24,517
8,00,00011,59,227
10,00,00014,49,034
12,00,00017,38,840
15,00,00021,73,551

 

NSC कैसे खरीदें How To Purchase NSC

 

NSC खरीदने के पहले अपनी पहचान और पता प्रमाण से जुड़े Documents लेकर जाने चाहिए।

  1. Voter Card
  2. PAN Card
  3. Adhar Card
  4. Ration Card

आदि में से कोई दो दस्तावेजों के Original और Photocopy दोनों लेते जाएं।

  • NSC Cash राशि देकर भी खरीदे जा सकते हैं और Cheque या Demand Draft देकर भी खरीद सकते है चेक या डिमांड ड्राफ्ट उस डाकघर के Post Master के नाम बनेगा, जहां से आप NSC खरीद रहे हैं।
डाकघर आपको तीन तरीके से एनएससी (NSC) खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराता है
  1.  Single holder NSC : इस प्रकार के NSC खरीदने पर certificate किसी एक व्यक्ति के नाम होता है अल्पवयस्क या बच्चे के नाम होने पर – Guardian का नाम दर्ज होना भी जरूरी है।
  2.  Joint A type NSC : इस प्रकार के NSC खरीदने पर Certificate किन्हीं दो वयस्क व्यक्तियों के नाम बनता है।दोनों पति-पत्नी, पिता-पुत्र, मां-बेटी, दो मित्र या साझीदार कुछ भी हो सकते हैं Maturity पर मिलने वाली धनराशि भी दोनों को बराबर-बराबर मिलेगी।
  3. Joint B type NSC: इस प्रकार के NSC भी किन्हीं दो वयस्क व्यक्तियों के नाम होते हैं।अंतर सिर्फ यह होता है कि Maturity के बाद मिलने वाली राशि किसी एक व्यक्ति के नाम मिलती है यह किसे मिलनी चाहिए, इसका उल्लेख NSC खरीदते समय करना जरूरी होता है।

 

क्या NSC को समय से पहले बंद कर सकते हैं

सामान्य स्थितियों में NSC को 5 साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता। लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में इसे मेच्योरिटी के पहले भुनाया जा सकता है

  • एकल खाताधारक Single account holder की मौत हो जाने पर
  • संयुक्त खाताधारक Joint account holder की मौत हो जाने पर
  • अदालत Court की ओर से आदेश जारी होने परजब्तीकरण की प्रक्रिया में, सिर्फ गजटेड अफसर द्वारा मेच्योरिटी के पहले खाता बंद कर सकते हैं ।
समय से पहले NSC बंद करने के नुकसान

यदि आप 1 साल के अंदर , खाता बंद करते हैं, तो आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा। जितना पैसा जमा किया होगा , सिर्फ उतना वापस मिलेगा यदि 1 साल के बाद और 5 साल के पहले अकाउंट बंद कराते हैं तो ब्याज में कटौती करके पूरा पैसा वापस मिलेगा।

 

Mutual Fund Kya Hai?

स्वास्थ्य बीमा क्या है Health Insurance In Hindi

 

Share knowledge

Leave a Comment