यदि आप ऐसी सरकारी योजना के बारें मे जानना चाहते है जो आपको हर महीने पैसा देती रहे तो Post office Monthly Income Scheme ( POMIS ) यानि डाकघर मासिक आय योजनाआपके लिए एक अच्छी स्कीम होगी जिसमे आपको हर महीने पैसा मिलता रहेगा तो आइए इस स्कीम को डीटेल मे जानते है।
इस स्कीम का नाम है Post office Monthly Income scheme जैसे की इसके नाम से स्पष्ट है की आपको हर महीने पैसे देने वाली स्कीम है इस स्कीम मे आप एक बार पैसा जमा करते है और उस पैसे पर जो ब्याज मिलता है वह पैसा प्रत्येक महीने आपके सेविंग अकाउंट मे भेज दिया जाता है इस प्रकार आपकी हर महीने पैसा मिलना सुरू हो जाता है ,और इस तरह यह पैसा पाँच वर्ष तक मिलता है और पाँच वर्ष पूरा होने पर आप इस स्कीम से बाहर निकल सकते है , आपने जो पैसा सुरू मे जमा किया था वो पूरा पैसा आपको वापस दे दिया जाता है , यदि आप आगे भी हर महीने पैसा मिलना जारी रखना चाहते है तो पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5 साल के लिए बढ़ा भी सकते है। इसके साथ ही इस स्कीम मे आप नॉमिनी भी चुन सकते है दुर्भाग्य वस यदि आपके न रहने पर जमा पैसा आपके Nominee को दे दिया जाता है।
Post office MIS Scheme कितना पैसा जमा कर सकते है ?
MIS स्कीम मे आप न्यूनतम 1000 रुपये जमा कर सकते है और वही अधितकम की बात करें तो आप 9 लाख रुपये जमा कर सकते है यदि आप जॉइन्ट अकाउंट खुलवाते है तो आप अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते है ध्यान रखें इससे अधिक पैसा आप इस अकाउंट मे नहीं जमा कर सकते ।
- Note- ध्यान रखे इस स्कीम मे आपको Income Tax Act 1961 Sec 80 C टैक्स का लाभ नहीं मिलता
Post office MIS Scheme खाता कौन खुलवा सकता है ?
- इस स्कीम का लाभ भारत का कोई भी नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है यह स्कीम ले सकते है
- ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 10 वर्ष से अधिक है उनके अभिभावक बच्चे के नाम स्कीम ले सकते है
- 10 वर्ष से छोटे बच्चे का अकाउंट पेरेंट्स खुलवा सकते हैं
Post office monthly income scheme calculator
MIS स्कीम मे जमा पर कितना पैसा मिलेगा
Post office monthly income scheme (mis) की वर्तमान ब्याज दर 7.4 %
जमा राशि | 5 वर्ष तक प्राप्त मासिक आय |
---|---|
2 लाख रुपये | 1,123 रुपये |
3 लाख रुपये | 1,850 रुपये |
4 लाख रुपये | 2,466 रुपये |
5 लाख रुपये | 3,083 रुपये |
6 लाख रुपये | 3,700 रुपये |
7 लाख रुपये | 4,336 रुपये |
8 लाख रुपये | 4,933 रुपये |
9 लाख रुपये | 5,550 रुपये |
10 लाख रुपये | 6,166 रुपये |
12 लाख रुपये | 7,400 रुपये |
14 लाख रुपये | 8,633 रुपये |
15 लाख रुपये | 9,250 रुपये |
Post office monthly income scheme नियम व शर्ते –
- इस स्कीम का Maturity Period – 5 वर्ष का है यदि आप इस से पहले पैसे निकालते है तो आपको फाइन देना होगा।
Example से समझते है –
- यदि आप आज इस स्कीम मे 1 लाख रुपये जमा करते है, तो आप ये पैसा एक साल तक निकाल ही नहीं सकते , इसके बाद यदि 2 वर्ष से 3 वर्ष के बीच पैसा निकलते है तो 2 % का फाइन लगेगा, आपके 1 लाख रुपये मे – 2 हजार फाइन के काट लिया जाएगा और 98 हजार रुपये वापस दे दिए जाएंगे।
- इसी तरह यदि आप 3 वर्ष से अधिक 5 वर्ष के पहले पैसे निकालते है तो 1 % का फाइन लिया जाएगा और आपको 99 हजार रुपये ही वापस दिए जाएंगे।
इसीलिए यदि आप इस स्कीम मे पैसे लगाने की सोच रहे है तो आपको ये समझ लेना चाहिए की ये पैसा आप 5 वर्ष के लिए जमा कर रहे है ,उस से पहले पैसा निकालते है तो फाइन देना होगा
यदि Maturity Period 5 वर्ष पूरा होने पर पैसा निकलते है तो आपको स्कीम के सभी फायदे मिलेंगे आपको पूरा पैसा वापस मिल जाता है ।
Post office MIS अकाउंट कैसे खुलेगा?
यह अकाउंट खुलवाने के लिए आपको आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा, पोस्ट ऑफिस में जाकर आपको पोस्ट ऑफिस – MIS का फॉर्म भरना होगा, फॉर्म भरने के साथ ही नॉमिनी का नाम भी देना होगा यह खाता खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपये कैश या चेक के जरिए जमा करना होगा , इसके साथ ही कुछ Documents जैसे की आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड , वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस साथ ही 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, की भी जरूरत होगी इन्ही के आधार पर आप अपना अकाउंट ओपन कर Post office Monthly Income Scheme का लाभ ले सकते है।
FAQ
- पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना क्या है?
Post office मासिक आय योजना में आप न्यूनतम 1000 रुपए से लेकर अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं यदि संयुक्त खाता (Joint Account) खुलवाते हैं तो अधिकतम 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते है आपकी जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज को हर महीने आपके अकाउंट मे डाल दिया जाता है जिस से आपकी मासिक आय सुरू हो जाती है।
- MIS पर कितना ब्याज मिलता है?
Post Office MIS Scheme: इस स्कीम में सालाना 7.4% ब्याज मिलता है।
- पोस्ट ऑफिस में 1 लाख पर मासिक ब्याज कितना है?
यदि आज आप 1,00,000 रु. का निवेश करते हैं। वार्षिक ब्याज दर 7.40% है तो आपको हर महीने 661 रुपये की निश्चित मासिक आय होगी ।
- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम कैसे खोलें?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का खाता आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस मे खुलवा सकते है ।