दोस्तों आपका स्वागत है आज के समय मे लोग पैसे को पानी की तरह खर्च करते है पहले तो वह अपने शौक पूरे करते है फिर जो थोड़ा बहुत बचत होती है उसे निवेश करते है , जब की अमीर लोग पहले निवेश करते है उसके बाद अपने शौक पूरे करते है
आज के समय मे पैसा कमाना उतना मुस्किल नहीं है जितना की पैसा को बचाना ,अगर आप अगले आने वाले कुछ सालों मे , कोई बड़ा काम करना चाहते हैं तो हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा बचत करना सुरू करना होगा आज हम आपके लिए ऐसी की स्कीम के बारे मे बताने जा रहे है जहां पर आप हर महीने पैसे जमा कर आने वाले कुछ सालों मे एक बड़ा ammount बना सकते है , हम बात कर रहे है Post office RD scheme क्या है के बारे मे इस पोस्ट मे हम जानेगे, पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम क्या है? यह खाता कौन खुलवा सकता है? RD मे कितने पैसे जमा कर सकते है? RD स्कीम मे ब्याज कितना मिलता है ? RD account बैंक मे खुलवाना अच्छा होगा या फिर Post office?
RD अकाउंट क्या है ?
RD का मतलब है -Recurring Deposit आवर्ती जमा खाता जब आप किसी बैंक या post office मे हर महीने एक निश्चित समय के भीतर एक निश्चित रकम जमा करते है यह जो हर महीने आप पैसा जमा करते है
इसे recurring deposit आवर्ती -जमा कहा जाता है । पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम ऐसी जमा योजना है, जिसमें आपको 5 साल तक, हर महीने एक निश्चित रकम जमा करनी होती है। 5 साल पूरा होने के बाद आपकी कुल जमा राशि और कुल ब्याज को मिलाकर पूरा पैसा वापस मिल जाता है। यदि आप चाहें तो RD अकाउंट 5 साल के बाद आगे भी बढ़ा सकते है ,इसके साथ ही एक बात का ध्यान रखे यदि आप समय से पहले यानि की 5 वर्ष के पहले पैसे निकालते है तो आपको बचत खाते जितना ही ब्याज मिलेगा . जो की RD के ब्याज से कम होता है इसलिए 5 वर्ष तक पैसा जमा करना जरूरी है ।
यह खाता कौन खुलवा सकता है ?
Post office की RD योजना में 10 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नाम rd account खुलवा सकता है ,एक अभिभावक की तरफ से नाबालिग बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है।इस योजना में सिंगल अकाउंट के साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है जिसमे तीन व्यक्ति तक साझा अकाउंट खुलवा सकते हैं । इस योजना के तहत आप जितने चाहे उतने खाते खुलवा सकते हैं। RD अकाउंट, आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस की किसी भी शाखा में खुलवा सकते हैं।
कितना पैसा जमा कर सकते है ?
RD स्कीम मे आप कम से कम 100 रुपये से निवेश सुरू कर सकते है , अधिकतम की limit नहीं है आप कितना भी पैसा जमा कर सकते है लेकिन ध्यान रखें सुरुआत मे जो पैसा आप जमा करते है वही पैसा हर महीने आपको जमा करना होगा।
RD पैसा जमा करने की तारीख क्या होती है ?
आरडी अकाउंट में, पैसा जमा करने की तारीख इस बात पर निर्भर करती है कि आपने अकाउंट कब खुलवाया है यदि आपका RD account 15 तारीख तक खुल गया है तो आने वाले सभी महीनों मे– हर महीने की 15 तारीख तक आरडी की किस्त जमा करनी होगी यदि आपका RD account 16 या 16 तारीख के बाद खोला गया है तो , हर महीने की अंतिम तारीख तक पैसा जमा करना होगा , साथ ही याद रखे यदि आप पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट की किस्त निर्धारित अंतिम तारीख तक नहीं जमा करते हैं तो, 1% प्रतिमाह की दर से पेनाल्टी भी देनी होगी साथ बाद के महीनों की किस्त आप तभी जमा कर पाएंगे जब पिछले महीनों की किस्ते और उनका पेनाल्टी भी जमा कर दिया गया हो ।
RD की ब्याज दर?
Post Office के सभी बचत योजनाओ मे सरकार प्रत्येक तीन माह मे इनकी ब्याज दरों मे बदलाव करती रहती है वर्तमान मे post office की rd मे 5.8 % की दर से ब्याज मिल रहा है RD में जमा पैसे पर – ब्याज हर महीने के अंत में मौजूद बैलेंस पर मिलता है। लेकिन आपके account में वह ब्याज हर तिमाही के अंत में जुड़ता है। आगे फिर चक्रवृद्धि ब्याज (compounded interest) की दर से, आपका पैसा बढ़ता रहता है।
RD Account बैंक मे खुलवाना अच्छा होगा या फिर Post Pffice?
बैंक RD और पोस्ट ऑफिस RDमें ज्यादा अंतर नहीं होता है अगर योजना की अवधि और उस पर मिलने वाले ब्याज पर ध्यान दिया जाए तो पोस्ट ऑफिस RD में निवेश करना ज्यादा अच्छा होगा इस लिए आप कोसिस करें की आप post office मे ही RD करवाएं ।”
पोस्ट ऑफिस RD संबंधित जरूर बातें –
RD Account मे जमा पैसे का 50 % तक लोन भी ले सकते है , निवास स्थान बदलने पर RDaccount को एक Post office से दूसरे Post office मे ट्रांसफर भी करवा सकते है इसके साथ ही इस account मे आपको नॉमिनी चुनने की सुविधा भी मिलती है Post office RD स्कीम मे आपको Tax के लाभ नहीं मिलता इसे आपकी वार्षिक इंनकम मे जोड़ा जाएगा यदि आप tax slab मे आते है तो आपको tax देना होगा।
दोस्तों Post office RD की जानकारी कैसी लगी comment box मे जरूर बताए ।