आज हम आपको ऐसी Government-Policy के बारे मे बताएंगे , जिसमे आपको हर महीने पैसा मिलता रहेगा जिससे आप अपने दैनिक जीवन मे होने वाले खर्च – जैसे की बच्चों के स्कूल की फीस , ट्यूशन की फीस या फिर आपकी उम्र अधिक है आप प्रत्येक महीने पेंशन के रूप मे इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आइए बहुत ही आसान शब्दों मे जानते है Post office Monthly Income Scheme kya hai? MIS स्कीम मे कितना पैसा जमा कर सकते है ?
- MIS की वर्तमान ब्याज दर ?
- न्यूनतम और अधिकतम निवेश – निवेश के तरीके ?
- आपके निवेश पर प्रति माह कितना पैसा मिलेगा ?
इस स्कीम का नाम है Post Office Monthly Income scheme जैसे की इसके नाम से स्पष्ट है की आपको हर महीने पैसे देने वाली स्कीम है इस स्कीम मे आप एक बार मे पैसा जमा करते है और उस पैसे पर जो ब्याज मिलता है, वह पैसा प्रत्येक महीने आपके अकाउंट मे भेज दिया जाता है जिस से आपकी Montly Income आना सुरू हो जाती है , और पाँच वर्ष पूरा होने पर , इस स्कीम से बाहर भी निकल सकते है , जो पैसा आपने सुरू मे जमा किया था वो पूरा पैसा आपको वापस दे दिया जाता है , यदि आप Monthly- income आगे भी जारी रखना चाहते है तो पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया भी जा सकता है साथ ही इस स्कीम मे आप नॉमिनी भी चुन सकते है दुर्भाग्य वस यदि आपके न रहने पर वो पैसा आपके Nominee को दे दिया जाता है।
MIS स्कीम मे कितना पैसा जमा कर सकते है ?
इस स्कीम मे आप न्यूनतम 1000 रुपये जमा कर सकते है वही अधितकम 9 लाख रुपये जमा कर सकते है यदि आप जॉइन्ट अकाउंट खुलवाते है तो आप अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते है ध्यान रखें इससे अधिक आप इस अकाउंट मे नहीं जमा कर सकते है।
यह स्कीम कौन ले सकता है?
इस स्कीम का लाभ भारत का कोई भी नागरिक जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है यह स्कीम ले सकते है ,इसके साथ ही ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 10 वर्ष से अधिक है उनके अभिभावक बच्चे के नाम स्कीम ले सकते है ।
हर महीने कितनी कमाई होगी ?
पोस्ट ऑफिस monthly income scheme (mis) की वर्तमान ब्याज दर 7.4 % है इसी ब्याज दर को लेकर Calculator के माध्यम से एक चार्ट बनाया है जिसे आप देख सकते है-
Post Office Monthly Income Scheme (MIS):
Investment Amount (Rs.) | Interest Rate (%) | Monthly Income (Rs.) |
---|---|---|
5,00,000 | 7.4 | 3,083.33 |
8,00,000 | 7.4 | 4,933.33 |
9,00,000 | 7.4 | 5,550.00 |
10,00,000 | 7.4 | 6,166.67 |
12,00,000 | 7.4 | 7,400.00 |
15,00,000 | 7.4 | 9,250.00 |
पोस्ट ऑफिस monthly income स्कीम की कुछ शर्तों के बारे मे भी जान लेते है-
इस स्कीम का maturity समय 5 वर्ष का है यदि आप इस से पहले पैसे निकलते है तो आपको फाइन देना होगा
Example –
यदि आप आज इस स्कीम मे 1 लाख रुपये जमा करते है, तो आप ये पैसा एक साल तक निकाल ही नहीं सकते , इसके बाद यदि 2 वर्ष से 3 वर्ष के बीच पैसा निकलते है तो 2 % का फाइन लगेगा , यानि की आपके 1 लाख रुपये मे 2 हजार फाइन के काट लिया जाएगा और 98 हजार रुपये दे दिए जाएंगे इसी तरह यदि आप 3 बर्ष से अधिक 5 वर्ष के पहले पैसे निकलते है तो 1 % का फाइन लिया जाएगा यानि की आपको 99 हजार रुपये ही वापस दिए जाएंगे इसीलिए यदि आप इस स्कीम मे पैसे लगाने की सोच रहे है तो आपको ये समझ लेना चाहिए की ये पैसा आप 5 वर्ष के लिए जमा कर रहे है ,उस से पहले पैसा निकालते है तो फाइन देना पड़ेगा यदि maturity period 5 वर्ष पूरा होने पर पैसा निकलते है तो आपको स्कीम के सभी फायदे मिलेंगे आपको पूरा पैसा वापस मिल जाता है।
अब जानेगे Post office MIS अकाउंट कैसे खुलेगा?
इसके लिए आपको आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा, पोस्ट ऑफिस में जाकर पोस्ट ऑफिस – MIS का फॉर्म भरना होगा. फॉर्म भरने के साथ ही नॉमिनी का नाम भी देना होगा. यह खाता खोलने के लिए शुरू में 1000 रुपये कैश या चेक के जरिए जमा करना होगा इसके साथ ही कुछ Documents जैसे की आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड , वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस साथ ही 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ, की भी जरूरत होगी इन्ही के आधार पर आप अपना अकाउंट ओपन कर post office की monthly income scheme का लाभ ले सकते है।
FAQ – Post office MIS के बारे में
- MIS कितने साल का होता है?
जवाब: मंथली इनकम स्कीम (MIS) का टेन्योर 5 साल का होता है. जमा करने की तारीख बीत जाने के एक वर्ष से पहले कोई जमा राशि नहीं निकाली जा सकती है.
- एमआईएस में कितना पैसा जमा कर सकते हैं?
जवाब: एमआईएस स्कीम में महज 1,000 रुपये से खाता खुलवाया जा सकता है. इसमें अकाउंट दो तरीके से (सिंगल और ज्वाइंट) खुलवाने की सुविधा दी गई है, और लिमिट सिंगल अकाउंट के लिए 9 लाख रुपये तक और ज्वाइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपये तक है.
- कौन सी पोस्ट ऑफिस स्कीम सबसे ज्यादा रिटर्न देती है?
जवाब: सरकार की 5 सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली स्कीम्स:
भविष्य निधि योजना
किसान विकास पत्र
सुकन्या समृद्धि खाता
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट
- पोस्ट ऑफिस में हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर 5 साल में कितना ब्याज मिलेगा?
जवाब: 5,000 मंथली निवेश Post Office RD में 5 साल बाद मैच्योरिटी पर 3,56,830 रुपये मिलेंगे, जिसमें 3 लाख रुपये प्रिंसिपल और 56,830 रुपये ब्याज होगा.
- मिस में कितना ब्याज मिलता है?
जवाब: पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में निवेश पर 7.4% की ब्याज दर है, और ब्याज का फायदा महीने के बाद मिलता है.
- पोस्ट ऑफिस में एमआईएस का नियम क्या है?
जवाब: Post office Monthly Income Scheme के तहत सिंगल अकाउंट में मैक्सिमम 9 लाख रुपए और ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं, और निवेश की अवधि 5 वर्ष है.
- क्या पोस्ट ऑफिस एमआईएस एक अच्छा निवेश है?
जवाब: हाँ, यह एक कम जोखिम वाला एमआईएस है जो आपको स्थिर आय उत्पन्न करता है, और आप इसमें 9 लाख रुपए या संयुक्त रूप से 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं, जिसकी अवधि 5 वर्ष है।
यह भी जाने – म्यूचुअल फंड्स क्या हैं? Mutual Fund kya hai?
Q: क्या पोस्ट ऑफिस एमआईएस से टैक्स छूट प्राप्त होती है?
उत्तर: हाँ, पोस्ट ऑफिस एमआईएस से प्राप्त होने वाले ब्याज पर टैक्स की छूट मिलती है, लेकिन यह निवेशके की आय के अनुसार बदल सकती है, इसलिए सही तौर पर सलाह लेना उचित है।
Q: क्या मैं पोस्ट ऑफिस एमआईएस को पूर्वकालीन बाधित कर सकता हूँ?
उत्तर: हाँ, आप पोस्ट ऑफिस एमआईएस को पूर्वकालीन बाधित कर सकते हैं, लेकिन इसकी शर्त है कि निवेश की अवधि पूरी होनी चाहिए। यदि आप पहले निकालना चाहते हैं, तो बाधित कार्यक्रम का अनुसरण करना होगा और इसमें नुकसान हो सकता है।
Q: क्या एमआईएस से जुड़े निवेश में कोई ऋण की सुविधा है?
उत्तर: नहीं, मंथली इनकम स्कीम (MIS) एक निवेश स्कीम है जिसमें आप निवेश करते हैं और इसके खिलाफ ऋण की कोई सुविधा नहीं है। यह सुरक्षित और स्थिर आय प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
दोस्तों पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम की यह जनक्री कैसी लगी कमेन्ट कर जरूर बताए ।