पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना क्या है Post office Senior citizen scheme in Hindi

भारतीय डाकघर कई बचत योजनाएं चलाता है अच्छे रिटर्न और सुरक्षित निवेश के होने के कारण यह काफी लोकप्रिय हैं वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए भी भारतीय डाकघर शानदार निवेश योजना चलाता है जिसे हम – पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के नाम से जानते है इस पोस्ट मे हम जानेगे पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना क्या है, यह योजना कैसा काम करती है , यह स्कीम कौन ले सकता है ,इस स्कीम मे कितने पैसे जमा कर सकते है , इसके क्या क्या फायदे है , साथ ही जानेगे यदि आज आप पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिज़न स्कीम मे 5 लाख या 10 लाख जमा करते है तो प्रत्येक- तिमाही कितना पैसा मिलेगा।

 

यह स्कीम वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है जिसमें 60 वर्ष या इस से अधिक उम्र के लोग ही निवेश कर सकते हैं इस स्कीम का लाभ भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है Post office या Bank में सीनियर सिटिजन सेविंग अकाउंट खोल सकता है। साथ ही यह खाता ऐसे कर्मचारी जिन्होंने VRS यानि -स्वैच्छिक रिटायरमेंट लिया है – वह 55 की साल की उम्र मे भी यह अकाउंट खुलवा सकते हैं इसके साथ ही रक्षा विभाग के कर्मचारियों को 50 साल की उम्र मे – यह अकाउंट खोलने की सुविधा होती है।

Post office Senior citizen scheme कितना पैसा जमा कर सकते है-

इस स्कीम मे आप कम से कम 1000 रुपए से सुरुआत कर सकते है और अधिकतम 30 लाख रुपये जमा कर सकते है इस योजना मे आप जिस तारीख को अकाउंट खुलवाते हैं, उस दिन जो भी ब्याज दर होगी, वह अगले 5 साल तक आपके अकाउंट पर लागू रहेगी इसमे कोई बदलाव नहीं होगा , सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम से मिलने वाला पैसा हर तिमाही के पहले महीने की -पहली तारीख को आपके सेविंग अकाउंट में भेज दिया जाता है यानी कि हर साल 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर, और 1 जनवरी को आपको ब्याज वाला पैसा मिल जाता है इस तरह साल मे चार बार आपके अकाउंट मे पैसा जमा होता है।

Post office Senior citizen scheme पैसा कब मिलता है-

इस स्कीम मे जमा पैसा खाता खुलने की तारीख से 5 साल पूरे होने पर खाता Mature(परिपक्व) हो जाता है। इसके बाद आपकी ओर से जमा की गई पूरी रकम आपको लौटा दी जाती है। इस तरह से, इस स्कीम में आपका पूरा पैसा भी बचा रहता है और योजना की अवधि के दौरान आपको नियमित आमदनी भी मिलती रहती है। एक बात का ध्यान रखें समय से पहले यानि की 5 साल के पहले पैसा न निकाले यदि आप ऐसा करते है तो आपको 1 से 1.15 % का Fine लगता है।

Post office Senior citizen scheme के फायदे-

इस स्कीम मे ब्याज दर अन्य किसी भी स्कीम से अधिक होती है जैसे की इसमे एफडी से ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है, साथ ही निवेशक को टैक्‍स छूट का लाभ भी दिया जाता है, इस स्कीम मे Husband-Wifeके साथ Joint Account खुलवा सकते है , इसके साथ ही आप Nominee भी चुन सकते है , 5 साल पूरे होने के बाद भी आप चाहें तो अगले 3 साल के लिए खाता विस्तार (Extension) भी करवा सकते हैं।

 

किसान विकास पत्र योजना क्या है ?

 

Senior citizen scheme कितना ब्याज मिलेगा-

  • केंद्र सरकार हर तिमाही (Quarter) नई ब्याज दर अपडेट करती है – 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 के लिए सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर – 8.2% की दर से ब्याज मिलेगा

यदि आज आप पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटिज़न की इस स्कीम मे 5 लाख रुपये जमा करते है जिसकी ब्याज दर 8.2% है तो – आपको 5 वर्ष तक प्रत्येक तिमाही 10 हजार 250 रुपये मिलते रहेंगे , और 5 वर्ष बाद – आपने जो 5 लाख रुपये जमा किया था वह पूरा पैसा वापस मिल जाएगा , इसी तरह यदि आप 10 लाख रुपये जमा करते है तो आपको हर तीन महीने मे 20 हजार 500 रुपये मिलेगा और यदि आप इस Scheme को आगे और बढ़ाना चाहते है तो 3 वर्ष के लिए आगे बढ़ा भी सकते।

 

वर्तमान ब्याज दर पर ब्याज की गणना –

ब्याज दर 8.2%

जमा राशि5 वर्ष तक प्रति तिमाही मिलने वाली राशि5 वर्ष मे मिला कुल ब्याज
1 लाख2050 रुपये41 हजार रुपये
2 लाख4100 रुपये82 हजार रुपये
4 लाख8200 रुपये1 लाख 64 हजार
5 लाख10,250 रुपये2 लाख 5 हजार
8 लाख16,400 रुपये3 लाख 28 हजार
10 लाख20,500 रुपये4 लाख 10 हजार
15 लाख30,750 रुपये6 लाख 15 हजार
20 लाख41,000 रुपये8 लाख 20 हजार
25 लाख51,250 रुपये10 लाख 25 हजार
28 लाख57,400 रुपये11 लाख 48 हजार
30 लाख61,500 रुपये12 लाख 30 हजार

61,500 / 3 = 20,500 Monthly 

Post Office senior citizen saving scheme calculator

 

 

FAQ

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे अच्छा मासिक आय योजना क्या है?

पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme) एक स्मॉल सैविंग स्कीम है जो वरिष्ठ नागरिक को अच्छा ब्याज देती है ।

  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में ब्याज दर क्या है?
सरकार ने सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) के लिए ब्याज दर 8 %से बढ़ाकर 8.2 % कर दी है।
  • Scss क्या है?
इसे  Senior Citizen Savings Scheme  कहा जाता है, इस स्कीम मे 60 वर्ष या इस से अधिक उम्र का व्यक्ति निवेश  कर सकता है यह सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक छोटी बचत योजना है जिसका लाभ पोस्ट ऑफिस और बैंक मे लिया जा सकता है।

Recent Post

 

AssetWorld YouTube

Share knowledge

Leave a Comment