SBI Senior Citizen Saving Scheme

नमस्कार आपका स्वागत है – एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों को बचत के शानदार विकल्प देता है उन्ही मे से SBI Senior Citizen Saving Scheme की ऐसी स्कीम है जिसमे आपको बहुत ही अच्छी ब्याज दर के साथ प्रत्येक तिमाही Regular Income प्राप्त कर सकते हैं इस आर्टिकल मे हम SBI Bank द्वारा दी जाने वाली Senior Citizen Saving Scheme के बारे मे जानेगे, साथ ही वर्तमान ब्याज दर के बारे मे जानेगे और जानेगे यदि आप इस स्कीम मे पैसा निवेश करते है तो आपको आने वाले समय मे कितना फायदा होगा ।

 

Senior Citizen Saving Scheme वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

 

दोस्तों Senior Citizen Saving Scheme एक ऐसी Saving स्कीम है जिसमे 60 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस स्कीम मे निवेश कर सकता है यदि आपकी उम्र 60 वर्ष नहीं है तो आप आपने घर के बड़े सदस्य जिनकी उम्र 60 वर्ष है उनके नाम स्कीम मे निवेश कर इसका लाभ ले सकते हैं  इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति जो भारतीय सेना मे काम कर चुके है और अभी रिटायर हो चुके है और उनकी उम्र 50 से अधिक है तो वह भी इस स्कीम का लाभ ले सकते है , और साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 55 साल से अधिक है और उन्होंने अपनी नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया है वह भी इस स्कीम मे पैसा निवेश कर सकते है – इसके लिए उन्हे Retirement Slip दिखानी होगी।

  • इस स्कीम का लाभ लेना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी SBI बैंक मे जाना होगा और जरूरी दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड , पैन कार्ड  और दो पासपोर्ट साइज़ फोटो की आवश्यकता होगी

 

स्कीम मे कितना पैसा निवेश कर सकते है

इस स्कीम मे निवेश करने के लिए आपको कम से कम 1000 रुपये जमा करना होगा ,और वहीं अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते थे – लेकिन 2023 के बजट मे इसे बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दिया गया है  यानि अब आप अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा कर सकते है ,क्यों की आपकी जमा की गई राशि के हिसाब से ही आपकी Income होगी।

Regular Income कब होगी

इस स्कीम मे जब आप पैसा जमा करते है उसके तीन माह बाद आपके अकाउंट मे आपकी जमा की गई राशि पर मिलेने वाला ब्याज आपको हर तीन महीने मे आपके Bank Account मे भेज दिया जाता है जिस से आपकी Regular Income होना सुरू हो जाती है, इस स्कीम का Maturity Period 5 वर्ष है यानि 5 वर्ष बाद आपका जमा पैसा वापस मिल जाता है।

  • इस स्कीम मे आप  Wife के साथ Joint Account  खुलवा सकते है।
  • SBI Senior Citizen Scheme मे निवेश किये गए पैसों पर- Section 80 c के तहत 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर आपको Tax मे छूट मिलती है लेकिन ध्यान रखें यदि आपकी जमा राशि पर ब्याज एक वित्तीय वर्ष मे 10 हजार से ज्यादा मिलता है तो , उस बढ़ी हुई रकम पर आपको 10% TDS देना होगा।

 

Sbi Senior Citizen Saving Scheme की वर्तमान ब्याज दर

Senior Citizen Saving Scheme की ब्याज दरों मे प्रत्येक तिमाही बदलाव होता रहता है जैसे की वर्तमान मे इसकी ब्याज दर 8.20%  है । जैसे ही ब्याज दरों मे बदलाव होगा आपको यहाँ अपडेट दे दी जाएगी ।

 

Sbi Senior Citizen Saving Scheme मे प्रति तिमाही मिलने वाला ब्याज

 

  • 1 लाख रुपये जमा करने पर प्रत्येक तिमाही -5 वर्ष तक लगभग – 2050 रुपये मिलता रहेगा और 5 वर्ष बाद आपकी जमा रकम वापस मिल जाएगी
  • 3 लाख रुपये जमा करने पर प्रत्येक तिमाही -5 वर्ष तक – 6150 रुपये मिलता रहेगा
  •  5 लाख रुपये जमा करने पर प्रत्येक तिमाही -5 वर्ष तक –10,250 रुपये मिलता रहेगा
  • 8 लाख रुपये जमा करने पर प्रत्येक तिमाही -5 वर्ष तक- 16,400 रुपये मिलता रहेगा
  • 10 लाख रुपये जमा करने पर प्रत्येक तिमाही -5 वर्ष तक- 20,500 रुपये मिलता रहेगा
  • 12 लाख रुपये जमा करने पर प्रत्येक तिमाही -5 वर्ष तक- 24,600 रुपये मिलता रहेगा
  • 15 लाख रुपये जमा करने पर प्रत्येक तिमाही -5 वर्ष तक- 30,750 रुपये मिलता रहेगा और 5 वर्ष बाद आपकी जमा रकम वापस मिल जाएगी
  • 20 लाख रुपये जमा करने पर प्रत्येक तिमाही -5 वर्ष तक- 41,000 रुपये मिलता रहेगा
  • 25 लाख रुपये जमा करने पर प्रत्येक तिमाही -5 वर्ष तक- 51,250 रुपये मिलता रहेगा

यदि आप अधिकतम 30 लाख रुपये जमा करते है तो — प्रत्येक तिमाही आपको – 5 वर्ष तक – 61,500 रुपये मिलता रहेगा यानि की लगभग हर महीने 20 हजार रुपये मिलेगा और 5 वर्ष बाद आपकी जमा पूरी रकम वापस मिल जाएगी ।

 

तो दोस्तों अपने इस आर्टिकल मे  के बारे मे SBI Senior Citizen Saving Scheme के बारे मे जाना – साथ ही आपने तिमाही आधार पर मिलने वाले ब्याज के बारे मे भी जाना यदि अभी आपका कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर पूछ सकते है ।

 

 

 

 

Share knowledge

Leave a Comment