यदि आपके घर में एक नन्ही बेटी है, और आप बेटी के भबिष्य के लिए जैसे –की पढाई, उच्च शिक्षा एवं शादी के लिए चिंतित है। तो ऐसे मे आपको चितित होने की जरूरत नहीं है,भारत सरकार द्वारा बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ मिशन के अंतर्गत बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) चलाई जाती है जिममे आपको किसी भी अन्य बचत योजना से अधिक ब्याज मिलता है। इस पोस्ट मे हम जानेगे सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? इस योजना मे खाता कौन खोल सकता है ,इस योजना मे कितना पैसा जमा कर सकते है, क्या बीच मे पैसा निकाल सकते है? Sukanya samriddhi yojana in hindi
सुकन्या योजना (SSY) भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी जिसका मुख्य उद्देश्य इस योजना के माध्यम से देश के बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना है। इस योजना का लाभ सिर्फ बेटियों को मिलता है, इस योजना को बेटी के जन्म से लेकर से 10 वर्ष तक की आयु तक कभी भी लिया जा सकता है ,यदि बेटी की उम्र 10 वर्ष से अधिक है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे।
यह खाता कौन खोल सकता है ?
यदि आपके घर मे बेटी है तो – इस योजना मे परिवार का कोई भी सदस्य जैसे माता पिता या अन्य कोई अभिभावक बेटी के नाम खाता खुलवा सकता है,एक माता-पिता अपनी सिर्फ दो लडकियों के नाम Sukanya Samriddhi Account खुलवा सकते हैं।यदि दूसरी संतान जुडवा है तो ऐसी स्थिति मे तीसरी बच्ची के नाम यह खाता खुलवा सकते हैं, गोद ली गई (Adopted girl )बच्ची के नाम भी यह खाता खोल सकते हैं ।
सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट कहाँ खुलवाएं ?
Sukanya Samriddhi Account खुलवाने के लिए आप अपने नजदीकी – पोस्ट ऑफिस या बैंक में जा सकते है ,सुकन्या योजना के खाते मुख्यतः पोस्ट ऑफिस से खुलवाए जाते है इसके साथ-साथ लगभग सभी सरकारी बैंको से भी इस योजना का खाता खुलवाकर इसमें निवेश शुरू किया जा सकता है।
- भारतीय स्टेट बैंक SBI
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा BOB
- पंजाब नेशनल बैंक PNB
- बैंक ऑफ़ इंडिया BOI
- इंडियन बैंक IB
- पोस्ट ऑफिस PO
इस योजना मे कितना पैसा जमा कर सकते है ?
इस योजना मे आपको कम से कम 250 रुपये सालाना जमा करना अनिवार्य है ,बाकी आप इस स्कीम मे अपनी क्षमता अनुसार 500 ,1000, 2000, 10,000 हजार जमा कर सकते है , लेकिन ध्यान रखें एक वित्तीय वर्ष मे 1.5 लाख से अधिक जमा नहीं कर सकते ।
सुकन्या योजना टैक्स लाभ ?
सुकन्या योजना मे निवेश करने पर टैक्स मे छूट मिलती है -इस योजना मे निवेश कर आप Income Tax -Section 80c के तहत टैक्स मे छूट ले सकते है, इसके साथ ही ब्याज और मेच्योरिटी रकम भी Tax-free है , इस तरह इस योजना मे आपको Tax छूट के सभी लाभ मिल जाते है।
पैसा कब निकाल सकते है ?
इस योजना मे खाता खोलने की तिथि से 15 साल तक निवेश किया जाता है। उसके बाद आपकी जमा रकम पर ब्याज मिलता रहता है, खाता खुलने की तारीख से 21 साल पूरे होने पर, अकाउंट Mature हो जाता है। तब इसका पूरा पैसा (जमा और ब्याज सहित) बेटी को मिल जाता है। कुछ Condition मे समय से पहले पैसा निकाल सकते है -जैसे की गंभीर बीमारी, मृत्यु ,उच्च शिक्षा या लडकी की उम्र 18 साल पूरी होने पर उसकी शादी होने की स्थित में पहले भी पैसा निकाला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में 500,1000, 2000, 3000, 5000 या 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा
प्रति माह जमा राशि | 15 वर्ष मे जमा कुल राशि | 21 वर्ष मे मिलने वाली राशि |
---|---|---|
500 रुपये | 90,000 रुपये | 2,69,724 रुपये |
1000 रुपये | 1,80,000 रुपये | 5,39,449 रुपये |
2000 रुपये | 3,60,000 रुपये | 10,78,898 रुपये |
3000 रुपये | 5,40,000 रुपये | 16,18,348 रुपये |
4000 रुपये | 7,20,000 रुपये | 21,57,797 रुपये |
5000 रुपये | 9,00,000 रुपये | 26,97,247 रुपये |
6000 रुपये | 10,80,000 रुपए | 32,36,696 रुपये |
7000 रुपये | 12,60,000 रुपये | 37,76,146 रुपये |
8000 रुपये | 14,40,000 रुपये | 43,15,595 रुपये |
9000 रुपये | 16,20,000 रुपये | 48,55,045 रुपये |
10,000 रुपये | 18,00,000 रुपये | 53,94,494 रुपये |
अधिकतम 12,500 रुपये | 22,50,000 रुपये | 67,43,118 रुपये |
सुकन्या योजना के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स ?
यदि आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए Sukanya Yojana मे निवेश करना चाहते है, तो आपको नीचे दिए गए डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। आप इन डॉक्युमेंट्स के माध्यम से बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर खाता खुलवा सकते है।
- जन्म प्रमाणपत्र (बालिका की आयु 10 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए)
- माता पिता का आधार कार्ड व पेन कार्ड
सुकन्या समृद्धि योजना संक्षेप मे-
- SSY योजना मे बालिका की न्यूनतम आयु 0 और अधिकतम प्रवेश आयु 10 वर्ष है।
- सालाना न्यूनतम निवेश राशि रू. 250/- है। एवं अधिकतम राशि रू 150000/- है।
- SSY Scheme में कुल 15 वर्ष तक प्रीमियम राशि जमा करनी होती है। जब की परिपक्वता राशि 21 वर्ष मे मिलता है।
- वर्तमान 2023 में इसकी ब्याज दर 8.00 % है।
- बेटी के 18 वर्ष पुरे होने पर उसकी उच्च शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत राशि निकालने सकते है।
- सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप दूसरी जगह भी ट्रांसफर किया जा सकता है
- योजना का लाभ गोद ली गई बेटी को भी मिलता है।
- टैक्स मे छूट भी मिलती है।
महिला सम्मान बचत पत्र योजना क्या है
FAQ
- सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक 1000 ₹ जमा करेंगे तो कितना पैसा मिलेगा?
सुकन्या योजना खाता खुलवाने की तारीख से अगले 15 साल तक हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं तो समय पूरा होने पर यानी Maturity पर 21 साल बाद 5 लाख 9 हजार 200 रुपये मिलेंगे।
- सुकन्या समृद्धि योजना में 500 महीना जमा करने पर कितना मिलेगा?
यदि बेटी की उम्र 1 साल है और हर महीने 500 रुपये जमा करते हैं तो 21 साल बाद मैच्योरिटी पर 2,54,606 रुपये मिलेगा जब की आपका निवेश 90,000 रुपये ही होगा
- सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 2000, 3000, जमा करने पर कितना मिलेगा 2023?
इस योजना मे यदि आप 1000 रूपये प्रति माह जमा करते हैं तो आपको 21 वर्ष बाद 5 लाख 9 हजार 200 रूपये मिलेंगे।
इसी तरह यदि 2000 रूपये प्रतिमाह जमा करते है तो – 10 लाख 18 हजार 420 रूपये ब्याज के साथ मिलेंगे।
और यदि 3000 रुपये प्रतिमाह जमा करते है तो – 15 लाख 27 हजार 630 रूपये मिलेंगे।
- सुकन्या योजना कितने साल की होती है?
सुकन्या योजना का खाता खुलने की तारीख से अगले 15 साल तक उसमें पैसा जमा करना होता है। इसके बाद 15 से 21 साल तक बिना किसी जमा के Account चालू रहता है और उसमें ब्याज जुड़ता रहता है 21 वर्ष पूरा होने पर जमा और ब्याज सहित पूरा पैसा मिल जाता है ।
- सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
सुकन्या समृद्धि योजना में यदि आप 5000 रुपए महीना जमा करते है तो , आपकी बेटी को कुल – 25 लाख 46 हजार 200 रुपए मिलेंगे।
- सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
सुकन्या समृद्धि योजना में यदि आप 3000 रुपए महीना जमा करते है तो , आपकी बेटी को कुल – 16 लाख 18 हजार 348 रुपए मिलेंगे।